थाना ओढ़ जिला नवांशहर एसएचओ मलकीत सिंह एएसआई हरजिंदर सिंह एएसआई बलिहार सिंह ए एस आई अमरजीत सिंह हवलदार गुरप्रीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ उड़ापड़ से फाम्बड़ा रोड के टी प्वाइंट पर नाकाबंदी के दौरान नवदीप सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह फिल्लौर से बिना नंबर वाली एक्टिवा पर आ रहा था जोकि पुलिस को देखकर घबरा गया पुलिस ने उसको रोक कर पूछताछ कर तलाशी ली जिस के बाद नवदीप सिंह के पास 50 ग्राम हैरोइन और 80 नशीले टीके बरामद किए गए जिनमें से 40 टेके नॉरफिन के 40 टीके एवल के बरामद किए गए आरोपी को गिरफ्तार करके अगली कार्रवाई पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है
You must be logged in to post a comment.