पटना:
जब नीतीश ने महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया था तो उन्होंने शायद ये सोचा नहीं था कि शागिर्द इतना तेज खिलाड़ी निकलेगा। नीतीश की संगत में रहकर न सिर्फ तेजस्वी ने सत्ता चलाने का गुर सीख लिया बल्कि अपने चाचा और गुरु नीतीश कुमार के सियासी हथियारों पर भी पूरा रिसर्च कर लिया।
तेजस्वी ने अब नीतीश के हथियार से ही अपने वार की प्लानिंग कर ली है। उन्हें बखूबी पता है कि नीतीश के बनाए सियासी हथियार आज भी मौजू हैं। 30 जनवरी को भी हथियार नीतीश का ही होगा लेकिन उससे वार करेंगे लालू के छोटे सुपुत्र तेजस्वी।
नीतीश के हथियार से तेजस्वी का वार
नीतीश का वो हथियार है मानव श्रृंखला... दरअसल 30 जनवरी को शहीद दिवस के मौके पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मानव श्रृंखला बनाएंगे। किसानों के आंदोलन के समर्थन में तेजस्वी यादव सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी करेंगे। उन्होंने इस दौरान किसान, बेरोजगार, छात्र, शिक्षक और अभ्यर्थियों को एकजुट होने का आह्वान किया है।
You must be logged in to post a comment.