अंकिता से एक यूजर ने सुशांत से जुड़ी एक खास याद के बारे में पूछा. जिसपर अंकिता ने सुशांत के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीशॉट शेयर किय. इसके साथ ही अंकिता ने ये भी बताया की ये तस्वीर तब की है जब सुशांत 'एम एस धोनी' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.
अंकिता से एक यूजर से पूछा की क्या आप कभी पटना आई हैं. इसपर अंकिता ने बताया कि वो एक बार सुशांत के घर पटना गईं थीं. इसके साथ ही अंकिता ने सुशांत के पिता और उनकी बहनों के साथ एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मूल रूप से पटना के रहने वाले थे और उनके पिता आज भी पटना में ही रहते हैं.
You must be logged in to post a comment.